सिपाही पर चाकू से हमला
पीलीभीत । यहां सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नावकूड़ निवासी शेर सिंह ने सोमवार रात को डायल 112 पर फोन कर अपने भाई पर मारपीट की सूचना दी। जिसके बाद पीआरबी 5920 को मौके पर भेजी गयी। पीआरबी में तैनात पुलिसकर्मियों ने झगड़ा कर रहे दोनों भाइयों को समझाने का प्रयास किया। इस दौरान छोटे भाई ने पीआरबी में तैनात एक कांस्टेबल के पेट में चाकू मार दिया। जिससे वह घायल हो गया। यह देख उसके साथ आए अन्य पुलिस कर्मियों में खलबली मच गई। सिपाही को राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया है।
सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक दहिया, सीओ सिटी दीपक, सीएमओ डा आलोक, सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेश, सुनगढ़ी थाना प्रभारी निरीक्षक पवन पांडेय, डायल 112 प्रभारी शुक्ला मेडिकल कालेज पहुंचे। सिपाही की हालत को देखते हुए शहर के निजी सर्जन को भी मेडिकल कॉलेज बुलाया गया। डाक्टरों की टीम सिपाही के इलाज में जुट गई। बाद में गंभीर हालत देख सिपाही को बरेली के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस टीम ने एंबुलेंस से लेकर बरेली के एक निजी अस्पताल में सिपाही को भर्ती कराया है। घायल सिपाही शहर की आवास विकास कॉलोनी में किराए के मकान में रहता है। वह मूल रूप से मुजफ्फरनगर जिले का रहने वाला है। उसके स्वजन को भी सूचना दे दी है। सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेश ने बताया कि घायल का उपचार करवाया जा रहा है। आरोपी युवक मानसिक मंद बताया जा रहा है। उसका उपचार भी चल रहा है। 15 दिन पूर्व भी उसने अपने भाई के साथ विवाद किया था। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस चौकी से फोर्स मौके पर गयी थी। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।