रायपुर। छत्‍तीसगढ़ प्रदेश में इन दिनों उत्तर से गर्म और शुष्क हवा आ रही रही है और दक्षिण से नमी युक्त ठंडी हवा आ रही है। इनका संगम क्षेत्र मध्य छत्तीसगढ़ बना हुआ है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि इसके चलते आने वाले कुछ दिनों लू के आसार नहीं है। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में गरज चमक के साथ छींटे पड़ने या हल्की बारिश की संभावना है। हालांकि प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में लू की स्थिति बन भी सकती है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आने वाले दिनों तक प्रदेश का मौसम ऐसा ही रहेगा।

बीते दो दिनों से शाम के वक्त हवाएं चलने और हल्की बुंदाबांदी हुई है। इसके चलते दोपहर की उमस और गर्मी ज्यादा बढ़ गई है। दोपहर की चिलचिलाती धूप की वजह से सड़कों में सन्नाटा पसरने लगा है और साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में ठंडे पेय पदार्थों की बिक्री काफी बढ़ते जा रही है। सोमवार को राजधानी रायपुर का अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा।