भोपाल में 1800 करोड़ की एमडी ड्रग्स पकड़ी गई
भोपाल । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 1800 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की एमडी (मेथामफेटामाइन) ड्रग्स बरामद की गई है। इस कार्रवाई को गुजरात और दिल्ली एटीएस (आतंकवाद विरोधी दस्ते) और दिल्ली एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया।
सूत्रों के अनुसार, रेड के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। लगभग 1800 करोड़ रुपये से अधिक की यह ड्रग्स भोपाल के पास स्थित एक फैक्ट्री से बरामद की गई है। एनसीबी और एटीएस की टीमों ने भोपाल के कटारा हिल्स थाना क्षेत्र के बागरोदा पठार में स्थित एक इंडस्ट्रियल एरिया में छापा मारते हुए यह बड़ी मात्रा में ड्रग्स पकड़ी।
सूत्रों का कहना है कि इस फैक्ट्री में एमडी ड्रग्स बनाई जा रही थी, जिसकी अनुमानित कीमत 1814 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस पूरी कार्रवाई को राजधानी पुलिस से छिपाकर रखा गया था, और स्थानीय पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। एनसीबी और एटीएस की टीम 24 घंटे पहले से ही भोपाल में मौजूद थी, लेकिन उन्होंने किसी तरह की जानकारी सार्वजनिक नहीं की। हालांकि, इस रेड की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।