NCB का बड़ा खुलासा: देश के सबसे बड़े डार्कनेट ड्रग गिरोह का पर्दाफाश

NCB ने देश के सबसे बड़े ड्रग गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस गिरोह ने दो सालों में 600 से ज्यादा पार्सल भेजे थे. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 1 करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स और क्रिप्टो जब्त की है. आरोपी पिछले दो साल से भारत में हाई लेवल का डार्कनेट ड्रग सप्लाई कर रहा था.
देश के सबसे बड़े ड्रग गिरोह का पर्दाफाश
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए देश के सबसे बड़े डार्कनेट ड्रग बेचने वाले गिरोह Ketamelon का पर्दाफाश किया है. इस ऑपरेशन का नाम MELON रखा गया था. इस ऑपरेशन में भारी मात्रा में ड्रग्स और क्रिप्टोकरेंसी जब्त की गई है. NCB की कोच्चि टीम ने लगातार सर्विलांस और जांच के बाद 28 जून को तीन पार्सलों में से 280 LSD ब्लॉट्स पकड़े.
अगले ही दिन, 29 जून को आरोपी के घर में छापा मारकर 847 और LSD ब्लॉट्स और 132 ग्राम केटामाइन भी बरामद किया गया. छापे के दौरान एक पेन ड्राइव, हार्ड डिस्क, कई क्रिप्टो वॉलेट और एक हार्डवेयर वॉलेट मिला, जिसमें करीब 70 लाख रुपये की क्रिप्टोकरेंसी (USDT) थी. इसके अलावा Binance जैसे प्लेटफॉर्म पर भी आरोपी के वॉलेट मिले हैं, जिनकी जांच अभी चल रही है.
आरोपी 2 साल से लेवल-4 का डार्कनेट ड्रग बेचता था
जांच में पता चला कि यह आरोपी पिछले दो साल से भारत में सबसे ऊंचे स्तर (लेवल-4) का डार्कनेट ड्रग बेचता था. यह ड्रग्स विदेशों से मंगवाकर भारत के कई बड़े शहरों में भेजा जाता था, जैसे बेंगलुरु, चेन्नई, भोपाल, पटना, दिल्ली और हिमाचल-उत्तराखंड के इलाके शामिल है. पिछले 14 महीनों में इसने करीब 600 पार्सल भेजे थे. जब्त ड्रग्स की बाजार में कीमत करीब 35 लाख रुपये बताई जा रही है.
LSD को लोग एसिड ब्लॉट्स या स्टैम्प्स के नाम से भी जानते हैं. यह एक तरह का हॉल्यूसीनोजेनिक ड्रग है, जिससे इंसान को चीजें अलग तरह से दिखाई और सुनाई देती हैं. इससे पहले 2023 में NCB ने Zambada नाम के बड़े गिरोह को पकड़ा था, जिसमें 29,000 से ज्यादा LSD ब्लॉट्स और करोड़ों रुपये की नकदी मिली थी.
कार्रवाई देश को ड्रग्स से मुक्त बनाने के मिशन का हिस्सा
NCB ने कहा कि यह कार्रवाई देश को ड्रग्स से मुक्त बनाने के मिशन का हिस्सा है. साथ ही NCB ने जनता से अपील की है कि अगर किसी को ड्रग्स से जुड़ी कोई जानकारी मिले तो तुरंत माना- राष्ट्रीय नारकोटिक्स हेल्पलाइन नंबर 1933 पर कॉल करें. कॉल करने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा. फिलहाल आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.