लखनऊ : नवचयनित सिपाही नागरिक पुलिस को समान प्रशिक्षण देने के लिए नई पहल की गई है। डीजीपी राजीव कृष्ण के निर्देश पर प्रशिक्षण निदेशालय विषय विशेषज्ञों के लेक्चर के एक हजार से ज्यादा वीडियो तैयार करा रहा है, जिन्हें सभी रीजनल ट्रेनिंग सेंटर्स में भेजा जाएगा। इससे पुलिसिंग के 'उस्तादों' के बताए हुनर से नवचयनित सिपाही लाभांवित होंगे।

बता दें कि प्रशिक्षण निदेशालय ने नवचयनित सिपाहियों को प्रशिक्षण देने के लिए तकरीबन 1200 निरीक्षक और उपनिरीक्षकों को चुना है। इनमें से अधिकतर पूर्व में प्रशिक्षण कार्यक्रमों का हिस्सा रह चुके हैं और पुलिसिंग के सभी दांव-पेच में माहिर हैं। उनके अनुभवों का लाभ सभी नवचयनित सिपाहियों को समान रूप से मिल सके, इसके लिए उनके लेक्चर के वीडियो तैयार कराए जा रहे हैं।

आगामी 20 जुलाई से रीजनल ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण के लिए जाने वाले नवचयनित सिपाहियों को यह वीडियो दिखाए जाएंगे, ताकि अच्छे 'उस्तादों' द्वारा लेक्चर में बताई गई पुलिसिंग की बारीकियों की जानकारी सभी को समान रूप से मिल सके।