सेनेगल की संसद में महिला गर्भवती सांसद के पेट पर मारी गई लात
दकार । पश्चिमी अफ्रीका देश सेनेगल की संसद में एक दिसंबर 2022 को जमकर हिंसा हुई थी। यह हिंसा इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि यहां सांसदों ने अपनी महिला साथी के पेट पर लात मारी दी। वह महिला सांसद गर्भवती थीं और हिंसा में बेहोश हो गईं। जिस दौरान हिंसा हुई उस समय संसद में बजट पर बहस हो रही थी। यह बहस कब हिंसा में बदल गई किसी को भी पता नहीं लगा। जिन दो सांसदों ने अपनी साथी की पेट पर लात मारी है उन्हें छह महीने के लिए जेल में डाल दिया गया है। जिस समय घटना हुई थी उस समय नदिये को थप्पड़ मारे जाने की बातें सामने आई थीं।
जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें साफ नजर आ रहा है कि सांब किस तरह से नदिये की तरफ बढ़ते हैं। 1 दिसंबर को बजट पर जारी बहस के दौरान ही नदिये को थप्पड़ मार दिया जाता है। इसके बाद नदिये प्रतिक्रिया में एक कुर्सी फेंकती हैं। लेकिन इस बार उनके पेट पर लात मारी जाती है। इसके बाद स्थिति अनियंत्रित हो जाती है और बाकी सांसद इस संभालने की कोशिशें करते हैं। नदिये सत्ताधारी बेनो बोक याकर गठबंधन की सांसद हैं। इस घटना के बाद वह संसद में ही बेहोश हो गईं और आशंका जताई गई कि शायद उनका बच्चा गर्भ में ही मर गया है।