समस्याओं के समाधान के लिए राजनीतिक पुनर्जागरण जरूरी – विश्वात्मा
नागपुर, 19 जुलाई। आज यहॉं स्थानीय चिटणविस सेंटर में विश्व परिवर्तन मिशन की ओर से राष्ट्रीय पुनर्जागरण संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए मिशन के संस्थापक अध्यक्ष और राजनीतिक तथा आर्थिक सुधारो पर दर्शन पुस्तकों के लेखक श्री विश्वात्मा ने कहा कि देश में आज सबसे बड़ी आवश्यकता राजनीतिक पुनर्जागरण की है। उन्होंने कहा कि पुरानी राजनीतिक विचारधाराएं अब खोखली और अप्रासंगिक सिद्ध हो चुकी हैं।
उन्होंने बताया कि देशभर में निकाली जा रही "पुनर्जागरण यात्रा" का मुख्य उद्देश्य है—वर्तमान समय में आवश्यक 15 सूत्रीय कानूनी एवं संवैधानिक सुधारों के प्रति जनमानस का ध्यान आकर्षित करना और सक्रिय सहयोग प्राप्त करना।
इन 15 कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि यात्रा के माध्यम से जिन प्रमुख बिंदुओं पर जनसमर्थन मांगा जा रहा है, उनमें रोजगार के अधिकार को मूल अधिकार घोषित किये जाने, युद्ध रोकने हेतु एक राष्ट्रीय शांति मंत्रालय की स्थापना, यूरोपीय यूनियन की तर्ज पर दक्षिण एशियाई यूनियन के गठन, 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियों के उत्तराधिकार में हस्तांतरण पर कानूनी रोक, संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्तियों के रक्त संबंधियों को उन्हीं पदों पर पहुँचने से कानूनी रूप से अयोग्य ठहराये जाने, व्यभिचार को अपराध घोषित करने हेतु नया कानून बनाये जाने, एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर की व्यवस्था लागू करने, एपीएल और बीपीएल वर्ग को उनकी जनसंख्या के अनुपात में क्रमशः 25% और 72% आरक्षण संसद व विधानसभा में दिये जाने जैसे ज्वलंत मुद्दे शामिल हैं। इन विषयों पर विस्तार से जानकारी देते हुए श्री विश्वात्मा ने जनता से अपील की कि इन सुधारों के लिए संगठित होकर संघर्ष करें।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित महाराष्ट्र के प्रसिद्ध किसान नेता व देशोन्नति दैनिक के प्रधान संपादक प्रकाश पोहरे ने कहा कि किसानों का आज कोई सच्चा मित्र नहीं है। उन्हें लगातार चौतरफा हमला झेलना पड़ रहा है, फिर भी वही किसान पूरे देश का पेट भरता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संदीप बी जे अग्रवाल ने की और संचालन वसंत पारधी ने किया। आभार प्रदर्शन विजय कुमार जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में श्री विश्वात्मा ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अजय जैन, अनुज जैन व संदीप अग्रवाल के प्रयासों की सराहना की और पुनर्जागरण मिशन की नागपुर इकाई के गठन की घोषणा की, जिसका मुख्य दायित्व संदीप बी जे अग्रवाल को सौंपा गया।
इस अवसर पर श्री शिवाकांत गोरखपुरी,संजय अग्रवाल, डॉ. प्रवीण डबली, दुर्गाप्रसाद अग्रवाल, प्रह्लाद गोयल, एडवोकेट श्री परमार, मनीष जैन, पंकज काळबंधे, एड. लांजेवार सहित बड़ी संख्या में नगर के प्रबुद्धगण उपस्थित थे।