लखनऊ । राजधानी लखनऊ के मड़ियांव इलाके में रहने वाली एक युवती को शादी का झांसा देकर एक युवक दो साल तक शारीरिक शोषण करता रहा। युवती ने जब शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने उनके साथ मारपीट की और देह व्यापार करने के लिए कहा। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी रोहित गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। मड़ियांव इलाके में रहने वाली युवती की दो साल पहले रोहित गुप्ता निवासी लकड़मंडी, डालीगंज से दोस्ती हुई थी। रोहित ने युवती को प्रेम जाल में फंसाया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती ने जब रोहित से शादी करने की बात कही तो उसने आश्वासन दिया। फिर दो साल तक शारीरिक शोषण करता रहा। बीते बुधवार को पीड़ित ने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने मारपीट की। इसी बीच युवती को पता चला कि आरोपी रोहित के संबंध उनकी भाभी से भी हैं। युवती ने जब इस बारे में रोहित से सवाल-जवाब किया तो रोहित ने युवती को धमकाते हुए शादी से मना कर दिया और उनपर देह व्यापार करने का दबाव डाला। रोहित की हरकतों से परेशान होकर पीड़िता ने मड़ियांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।