दृष्टि एवं श्रवण बाधित स्कूल के हटाए गए अधीक्षक
बिलासपुर । दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ स्कूल तिफरा का कलेक्टर अवनीश शरण ने निरीक्षण किया। बच्चो से उनकी समस्याएं सुनी। स्कूल की अव्यवस्था देखने और बच्चो की समस्या सुनकर कलेक्टर ने के प्रभारी अधीक्षक अखण्ड प्रताप गौतम को हटा दिया है। वे अब अपने मूल प्रभार पुनर्वास अधिकारी के रूप में काम करेंगे। नये अधीक्षक के रूप में ब्रेल प्रेस तिफरा के उप नियंत्रक हरीश सक्सेना को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
कलेक्टर अवनीश शरण ने तिफरा स्थित शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ हायर सेकेण्डरी स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया। लगभग 2 सौ की संख्या में विशेष योग्यता वाले दृष्टि एवं श्रवण बाधित बच्चे ब्रेललिपी एवं सांकेतिक भाषा से पढ़ाई करते हैं। श्री शरण ने बच्चों को साथ लेकर पढ़ाई के कमरे एवं छात्रावास का अवलोकन किया। बच्चों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए स्कूल की तमाम व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश प्रबंधन को दिए।
गौरतलब है कि इस विशेष स्कूल के बच्चों के प्रतिनिधि मण्डल ने कल जिला कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर से मुलाकात की थी और उन्हें स्कूल पहुंचकर स्कूल की मौजूदा सुविधाओं का निरीक्षण करने आमंत्रित किया था। कलेक्टर ने बच्चों के साथ एकांत में बैठकर उनकी तमाम समस्याएं सुनी और जल्द ही उनके समाधान का भरोसा दिलाते हुए मौके पर कई स्वीकृतियां भी दी। कलेक्टर ने निरीक्षण उपरांत डीएमएफ मद से स्कूल की बाउण्ड्रीवाल निर्माण एवं बच्चों के सुविधापूर्वक भोजन करने के लिए डाइनिंग टेबल एवं कुर्सियां की स्वीकृति प्रदान की। पूरक पोषण आहार के लिए एक प्रस्ताव देने को भी कहा है। उन्होंने लाइब्रेरी के लम्बे समय से बंद होने पर नाराजगी जाहिर की और नियमित रूप से खोलने के निर्देश दिए। बच्चों की कला प्रतिभा को निखारने के लिए म्यूजिक उपकरण उपलब्ध कराने को भी कहा है। उन्होंने बसों के समय पर चलाने, भोजन की गुणवत्ता में सुधार और नियमित रूप से पेरेन्टस-टीचर मीटिंग करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने हर पखवाड़े एसडीएम एवं तहसीलदारों को स्कूल का दौरा कर यवस्थाओं का नियमित निरीक्षण करने को कहा है। इस अवसर पर एसडीएम श्री सुभाष सिंह राज, तहसीलदार अतुल वैष्णव, संयुक्त संचालक समाज कल्याण श्रृद्ध मैथ्यू भी उपस्थित थीं।