सुष्मिता की बेटी रेनी ने 'ताली' के ट्रेलर में दी आवाज....
अभिनेत्री सुष्मिता सेन इस अपनी आगामी वेब सीरीज 'ताली' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। जब से इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज हुआ है तभी से सुष्मिता आए दिन इंटरनेट पर छाई हुई हैं। पिछले दिनों दिल के दौरे से उभरने के बाद अभिनेत्री अपनी जिंदगी को वापस पटरी पर ले आई हैं। सीरीज में एक्ट्रेस ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता श्री गौरी सावंत की भूमिका में नजर आ रही हैं। ट्रेलर को देखने के बाद फैंस के दिलों में इसको लेकर दिलचस्पी बढ़ गई है और अब सुष्मिता ने वेब सीरीज के इस वीडियो से जुड़ी एक खास जानकारी फैंस के साथ साझा की है। दरअसल, इस ट्रेलर से सुष्मिता की बेटी रेनी का खास कनेक्शन है।
'ताली' की शूटिंग से लेकर इसकी डबिंग तक सभी कुछ सुष्मिता ने बहुत ही अच्छे ढंग से पूरा किया। यह सीरीज के सामने आए ट्रेलर से साफ पता लग रहा है। ट्रेलर में किन्नर बनीं सुष्मिता को अपने हक के लिए जूझते हुए दिखाया गया है। वह समाज की कई कुरीतियों से लड़कर एक सोशल वर्कर के रूप में उभरती हैं। जहां फैंस सुष्मिता की जानदार एक्टिंग देखकर उनकी तारीफ कर रहे हैं, वहीं यह ट्रेलर अभिनेत्री के लिए भी बेहद खास है। सुष्मिता के लिए 'ताली' का ट्रेलर एक मां के रूप में गर्व और खुशी दोनों के पल लेकर आया है। दरअसल, अभिनेत्री की बेटी रेनी ने इसमें योगदान दिया है।
'ताली' के जबर्दस्त ट्रेलर को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिलने के बाद, सुष्मिता सेन ने गर्व से खुलासा किया कि उनकी बेटी रेनी ने इसमें दिखाए गए शक्तिशाली 'महामृत्युंजय' मंत्र को अपनी आवाज दी है। रेनी की आवाज और स्क्रीन पर उनकी उपस्थिति से सुष्मिता सेन बहुत ज्यादा अभिभूत हैं। इस खास पल के बारे में सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर करते हुए सुष्मिता बहुत ही ज्यादा खुश नजर आ रही थीं।
सुष्मिता सेन ने इस बात की जानकारी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट साझा करके दी। उन्होंने रेनी के फोटो के साथ बैकग्राउंड में उनकी आवाज वाला एक वीडियो साझा करते हुए एक प्यार भरा नोट लिखा। रेनी को समर्पित इस नोट में सुष्मिता ने अपनी भावनाओं को साझा किया और लिखा, 'जीवन एक पूर्ण चक्र में आता है। मेरी बच्ची रेनी अपनी आवाज देकर इस शक्तिशाली महामृत्युंजय मंत्र की शोभा बढ़ा रही है। उसकी आवाज और मेरा चेहरा... एक साथ ताली के ट्रेलर में..बेशक, जब भी मैं इसे सुनती हूं तो मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं।'
रेनी सिनेमा जगत में अपना डेब्यू कर चुकी हैं। वह एक टैलेंटेड सिंगर भी हैं, जो अपनी विविध कलात्मक प्रतिभाओं का प्रदर्शन करती हैं। बता दें कि यह सीरीज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को रिलीज होगी। इसे जियो सिनेमा पर मुफ्त में देखा जा सकता है। 'ताली' का निर्देशन रवि जाधव द्वारा किया गया है और इसका निर्माण अर्जुन सिंह बरन और कार्तिक डी निशानदार ने किया है।