तस्वीर साफ, आज से शुरु होगी चुनावी जंग
जबलपुर। शनिवार को दोपहर ३ बजे नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद नगर निगम चुनाव में कौन किस वार्ड से किसके सामने है, साफ हो गया. वहीं महापौर चुनाव से आम आदमी पार्टी के बाहर होने के बाद अब चुनाव सीधे सीधे कांग्रेस भाजप के बीच सिमट गया. अब आज से नगर निगम चुनाव का विधिवत आगाज होगा, जनता के दरवाजे पर प्रत्याशी पहुंचेगे और अपने अपने पक्ष में मतदान की अपील करेंगे. आज शुरु हो रही चुनाव की धमाचौकड़ी के बीच पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है.
आप और सेना महापौर की रेस बाहर.......
आम आदमी पार्टी के रईस वली ने अपना फार्म वापस ले लिया. वहीं शिव सेना के ठाणेश्वर महारवर ने भी अंतिम दिन अपना नाम वापस लिया. बुधवार को महापौर पद के कुल चार प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया. तो वहीं भाजपा और कांगे्रेस के बागियों की भारी भीड़ अंतिम दिन अपना फार्म वापस लेने पहुंचे. जानकारी के मुताबिक भाजपा के अधिकांश और कांग्रेस सभी प्रमुख बागियों ने अपने अपने फार्म शनिवार को वापस उठा लिये. जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर तीन बजे तक पार्षद के कुल १९३ नाम वापस हो चुके हैं. अब ७९ वार्डों से ३६४ लोग मैदान में हैं. वहीं महापौर पद ११ उम्मीवार मैदान में है.