थाना पिपलानी पुलिस द्वारा शातिर बाहन चोर को किया गिरफ्तार

1 सवारी आटो एवं 8 मोटरसाइकिले जप्त , कुल कीमत करीब 7 लाख 33 हजार रूपए
- थाना पिपलानी पुलिस ने पूर्व से कई थानो से फरार वाहन चोर को किया गिरफ्तार।
- पुलिस उपायुक्त जोन 02 द्वारा वाहन चोरो को पकडने के लिए किया था टीम का गठन।
- टीम द्वारा पूर्व मे भी बाहन चोरो को गिरफ्तार कर टीम द्वारा 9 गाडिया कि थी बरामद ।
- थाना पिपलानी थाना बिलखिरिया थाना छोला मंदिर पुलिस को थी आरोपी की तलाश।
- दोनो आरोपी जीजा साला करते थे साथ चोरी ।
- भोपाल के आउटर थाना क्षेत्रो से करते थे गाडी चोरी ।
भोपाल: पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अति पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी के दिशा निर्देशों पर जोन 02 उपायुक्त श्री डाँ संजय अग्रवाल, जोन-2, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री महावीर सिंह मुजाल्दे, द्वारा सहायुक पुलिस आयुक्त दीपक नायक के नेत्रत्व मे लगातार हो रहे बाहन चोरी पर अंकुश लगाने के लिए टीम गठित कि गयी थी ।
टीम द्वारा पहले विदिशा से चोरो को गिरफ्तार कर 09 मोटरसाइकल जप्त कि थी । इसी तारतम्य मे थाना प्रभारी पिपलानी अनुराग लाल द्वारा कार्यवाही कर 1 सवारी आट व 09 मोटरसाइकिले चोरो से जप्त कि है मसरूके कि कुल कीमत 768000 रूपए है ।
अपराध का घटनाक्रम-
थाना पिपलानी मे फरियादि विनोद चौकसे कि रिपोर्ट पर दिनाँक 18/07/24 को अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप क्र 561/24 धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया था विवेचना दौरान पुलिस द्वारा एक अपाचे मोटरसाइकिल जो विलखिरिया से चोरी हुई थी एवं एक सीटी 100 जो पिपलानी से चोरी हुई थी आरोपी ब्रजेश आदिवासी के पिता जगदीश से दोनो मोटरसाइकिल जप्त कि गयी थी तथा जगदीश आदिवासी को जैल भेजा गया था । प्रकरण मे थाना बिलखिरिया और पिपलानी मे आरोपी कि तलाश थी ।
फरारी के दौरान आरोपी ब्रजेश द्वारा पुनः थाना पिपलानी क्षेत्र से एक सवारी आटो चोरी किया जिसपर अज्ञात आरोपी के विरू द्ध थाना पिपलानी मे 21/25 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया था विवेचना दौरान ज्ञात हुआ कि ब्रजेश आदिवासी उक्त आटो को अपने गाँव मे अपने जीजा राहुल के साथ उपयोग कर रहा है टीम गठित कर बजेश आदिवासी के घर पर दविश दी गयी लेकिन आरोपी ब्रजेश भागने मे सफल हुआ और आरोपी के घर से सवारी आटो बरामद हो गया था । ब्रजेश बार बार पुलिस को चकमा दे रहा था।
कार्यवाही का विवरण-
प्रकरण कि गंभीरता को देखते हुए उनि संतोष रघुवंशी चौकी प्रभारी आनंदनगर द्वारा अपने स्टाफ कि मदद से सभी संभावित स्थानो पर आरोपीगणो कि लगातार तलाश की । इसी चरण मे आरोपीगणो को गरिफ्तार करने के लिए मुखविर के जरिए एक मोटरसाइकिल का सौदा ब्रजेश आदिवासी से भोपाल मे करवाया गया ।
कल दिनाँक 5/03/25 को ब्रजेश एक प्लैटिना गाडी जो उसने छोला थाना क्षेत्र से चुराई थी मोटर साइकिल देने आया था तभी अपने स्टाफ कि मदद से घेरावंदी कर आरोपी ब्रजेश एवं उसके जीजा राहुल को घेरावंदी कर पकडा ।
ब्रजेश और उसके जीजा राहुल द्वारा कुल 08 मोटरसाइकिले एवं एक सवारी आटो पिपलानी विलखिरिया एवं थाना छोला छेत्र से चोरी करना स्वीकार किया है । जिसमे 04 मोटरसाइकिल एवं 01 सवारी आटो के चोरी के प्रकरणो की जानकारी थानो से मिल गयी है । 04 मोटरसिकिलो के संबंध मे वर्तमान मे जानकारी नही मिलने से धारा 106 बीएनएसएस मे जप्त कि गयी है ।
नाम पता आरोपी
1. ब्रजेश आदिवासी पिता जगदीश आदिवासी उम्र 20 साल नि ग्रामं बडेरा थाना गैरतगंज जिला रायसेन
2. राहुल मेढा पिता शातिलाल मेढा उम्र 26 साल नि काली मंदिर के पास बालविहार कालोनी आनंदनगर पिपालानी भोपाल स्थाई जिला धार
जप्त सामग्री का विवरण
क्र थाना अप क्र धारा बाहन क्र बाहन कम्पनी कीमत
1 थाना पिपालानी 21/25 303(2) बीएनएस MP04 ZZ 9256 ( सवारी आटो )
बजाज मैक्सिमो 3 लाख 50 हजार
2 थाना पिपलानी 561/24 303(2) बीएनएस (सीटी 100 मोटरसाइकिल ) 70000 रूपए
3 थाना पिपलानी 165/25 303(2) बीएनएस MP04 VM 8658 ( ड्रीम युवा मोटरसाइकिल ) 45000 रूपए
4 थाना बिलखिरिया 267/24 303(2) बीएनएस MP04QN9353 (अपाचे मोटरसाइकिल) 70000 रूपए
5 थाना छोला मंदिर 141/25 303(2) बीएनएस MP04QV0771 बजाज सीटी 100
मोटरसाइकिल 50000 रूपए
6 थाना पिपलानी इस्त 106 बीएनएसएस MP04MX8695 डिस्कवर 40000 रूपए
7 थाना पिपलानी 106 बीएनएसएस MP04MS7213 25000 रूपए
8 थाना पिपलानी 106 बीएनएसएस MP04MS7396 सीडी डीलक्स 38000 रूपए
9 थाना पिपलानी 106 बीएनएसएस MP04UB0502 एक्सेस 25000 रूपए
733000 रूपए लगभग
सराहनीय भूमिका-
निरीक्षक अनुराग लाल थाना प्रभारी पिपलानी , उनि संतोष रघुवंशी (चौकी प्रभारी आनंदनगर ) सउनि अजय बाजपेई ,प्रआर संतोष परवारी , प्रआर मुन्ना लाल , प्रआर हरिक्रष्ण बैरागी , प्रआर विकाश सिहं ,आर आर अहिवरण ,आर रेखा ,आर आशीष ,आर मोहर ,आर नरोत्तम, आर शिवा ,आर धनंजय