घरेलू एलपीजी गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं....
एलपीजी सिलेंडर के दाम शनिवार (एक जुलाई) को अपडेट कर दिए गए हैं। आज कमर्शियल के साथ घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई समेत सभी शहरों में एलपीजी गैस के दाम समान बने हुए हैं। घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1103 रुपये, कोलकाता में 1129 रुपये, मुंबई में 1102.50 रुपये और चेन्नई में 1118.50 रुपये है।
अन्य शहरों में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम
नोएडा - 1100.50 रुपये
गुरुग्राम - 1111.50 रुपये
बेंगलुरु - 1105.50 रुपये
भुवनेश्वर - 1129.00 रुपये
चंडीगढ़ - 1,112.50 रुपये
हैदराबाद - 1,155.00 रुपये
जयपुर - 1,106.50 रुपये
लखनऊ - 1,140.50 रुपये
पटना - 1,201.00 रुपये
एक साल से नहीं बदले घरेलू एलपीजी के दाम
देश में आखिरी बार घरेलू एलपीजी गैस के दाम जुलाई 2022 में बदले थे। उस समय तेल वितरण कंपनियों की ओर से घरेलू एलपीजी गैस के दाम में 50 रुपये का इजाफा किया गया था। तब से कीमतों को कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। हालांकि, इस दौरान कमर्शियल गैस के दामों में बदलाव होता रहा है। जून में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 83 रुपये और मई में 172 रुपये सस्ता हुआ था। दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1773 रुपये है। एक कमर्शियल गैस सिलेंडर का वजन करीब 19 किलोग्राम का होता है।
हर महीने के शुरुआत में अपडेट होते हैं दाम
तेल वितरण कंपनियों की ओर से हर महीने की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस के दामों की समीक्षा करने के बाद एलपीजी गैस के दाम अपडेट किए जाते हैं। इस कारण हर महीने की एक तारीख या इसके आसपास एलपीजी गैस की कीमतों में बदलाव देखने को मिलता है।