तहसीलदार के प्रतिमा के सामने माफी मांगने पर शांत हुआ विवाद

भोपाल। राजधानी भोपाल में बुधवार दोपहर लिंक रोड नंबर-1 पर छत्रपति शिवाजी जन्मोत्सव के कार्यक्रम के दौरान टीटी नगर तहसीलदार कुणाल राउत द्वारा साउंड सिस्टम का माइक बंद कराने की बात को लेकर हंगामा हो गया। इससे गुस्साए लोग शिवाजी की प्रतिमा के सामने ही धरने पर बैठ गए। बाद में टीटी नगर तहसीलदार कुणाल राउत के प्रतिमा के सामने ही माफी मांगने के बाद विवाद शांत हो गया। बीजेपी पार्षद पप्पू विलास घाड़गे ने बताया, रेडक्रॉस अस्पताल के पास चौराहे पर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापित है। यहां 19 फरवरी को जन्मोत्सव कार्यक्रम करते हैं। बुधवार को भी कार्यक्रम रखा गया था। इस दौरान तहसीलदार आए और साउंड सिस्टम-टेंट हटा दिया। गुस्साए लोगो ने धरना देते हुए तहसीलदार के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरु कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया। वहीं तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगो को समझाइश देते हुए प्रतिमा के सामने माफी मांगी। इसके बाद विवाद शांत हो गया। मामले में तहसीलदार ने कहा कि साउंड सिस्टम या कार्यक्रम की अनुमति नहीं थी। मैं सिर्फ साउंड सिस्टम बंद करने को कहा था। समाजजनों को कोई गलतफहमी हो गई थी। मेरा गलत उद्देश्य नहीं था। समाजजनों के कहने पर मैंने शिवाजी महाराज से माफी भी मांग ली।