यदुवंशियों ने निकाली शोभायात्रा, चार राज्यों के कलाकार हुए शामिल
वाराणसी । काशी में यदुवंशी समाज के लोगों ने गोवर्धन पूजा के बाद कृष्ण-बलराम की झांकी सहित शोभा यात्रा निकाली गई। काशी के लक्खा मेला में यात्रा हथुआ मार्केट से शुरू हुई। शोभा यात्रा में चार राज्यों के कलाकार शामिल हुए। यात्रा के दौरान केसरिया साफा बांधे यादव बंधुओं ने परंपरागत मनरी कला (लट्ठबाजी) का प्रदर्शन किया। शोभायात्रा में योगेश्वर श्रीकृष्ण के जीवन लीलाओं से जुड़े हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। टोलियों में झारखंड, मध्य प्रदेश, बिहार, प्रतापगढ़, प्रयागराज, वृंदावन के कलाकार पहुंचे हैं। शोभा यात्रा में तरह-तरह की वेशभूषा में लोग दिखे। नरमुंड और भालू के ड्रेस पहनकर लोग यात्रा में शामिल हुए। कृष्ण-राधा बनकर रथ पर कलाकार बैठे दिखे। इस मौके पर महिलाएं एक ही तरह की साड़ी पहनकर नजर आईं।