कमर्शियल सिलेंडर के दामों में कटौती..
दुनियाभर में इस वक्त प्राकृतिक गैस की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। हालांकि, देशवासियों के लिए शनिवार सुबह राहत भरी खबर सामने आई। सरकार ने 1 अक्टूबर को LPG गैस सिलेंडरके दामों में कटौती हुई है। एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 25.5 रुपये की कटौती की गई है। दामों में यह कमी सिर्फ कमर्शियल सिलेंडर पर हुई है। जबकि 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर पुराने दामों पर ही मिल रहा है। इंडियन ऑइल कारपोरेशन के मुताबिक, 1 अक्टूबर से दिल्ली में इंडेन के 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के दाम 25.5 रुपये, कोलकाता में 36.5 रुपये, मुंबई में 32.5 रुपये, चेन्नई में 35.5 रुपये सस्ता हो गया है। जबकि 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर पुराने दामों पर ही मिलेगा।
घटी हुई कीमत आज से लागू हो गई है। इस कटौती के बाद आज से दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1885 रुपये की जगह 1859.5 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में अब यह 1995.50 रुपये की जगह 1959 रुपये में मिलेगा। मुंबई में इसकी कीमत 1811.5 रुपये और चेन्नई में 2009.50 रुपये रह गई है। 19 किलो वाले सिलेंडर का इस्तेमाल कमर्शियल तौर पर होता है।