किसान ने की आत्महत्या
जालौन । कर्ज की मार से परेशान एक किसान ने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी। इस घटना की जानकारी तब हुई, जब उसकी पत्नी कमरे में गई। जहां उसको फांसी पर लटका देखा, तो सनसनी फैल गई। तत्काल परिजनों को इस बारे में अवगत कराया। जहां उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। यहां उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक घटना आटा थाना क्षेत्र के ग्राम सुनेहटा की है। यहां के रहने वाले राजकुमार (43) पुत्र स्वर्गीय शिवप्रसाद खेती किसानी का काम करता है। मंगलवार की रात वह रोज की तरह खाना खाकर घर पर लेटा हुआ था। लाइट जाने के कारण वह परिवार समेत छत पर सो गया। देर रात राजकुमार ने नीचे आकर कमरे में लगी बल्ली में रस्सी बांधकर उसका फंदा बना गले में डालकर उसमें झूल गया। दम घुटने की वजह से उसकी मौत हो गई। सुबह जब उसकी पत्नी नीचे आई और जैसे ही वह कमरे में गई तो सामने पति की लाश को फंदे पर लटकता देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिससे परिजन भी जाग गए और रोने लगे। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जिसने जांच पड़ताल के बाद शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।