बिजनेस ग्रुप के ठिकानों पर आईटी का छापा
आयकर विभाग ने कोलकाता स्थित एक कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान 250 करोड़ रुपये की बेहिसाब संपत्ति का पता लगाया है। गुरुवार को सीबीडीटी की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि कोलकाता की कंपनी पावर ट्रांसमिशन और पावर डिस्ट्रीब्यूशन के उपकरण बनाने का काम करती है।सीबीडीटी की ओर से बताया गया है कि कंपनी के ठिकानों को बीते 24 और 28 अगस्त को छापेमारी की गई थी। पश्चिम बंगाल और झारखंड स्थित यह कंपनी स्टील पाइप्स और पॉलिमर बनाने का काम करती है।