रेपो रेट में वृद्धि से बाजार गुलजार
आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी की घोषणा के बाद शेयर बाजार में चौतरफा तेजी आई है। आरबीआई की ओर से रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 1017 अंक उछलकर 57,427 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी में भी 276 अंकों की तेजी आई है यह 17,094 अंकों के लेवल पर क्लोज हुआ।आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने एमपीसी की तीन दिवसीय बैठक के बाद रेपो रेट में 0.50% वृद्धि का एलान किया है। रेपो रेट अब 5.4% से बढ़कर 5.90% हो गया है। रेपों में वृद्धि की घोषणा के बाद शुक्रवार को शेयर बाजार में मजबूती दिखने लगी। आरबीआई के फैसले के बाद बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं, ऑटो और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में तेजी दिखी। शुक्रवार के कारोबारी सेशन में सेंसेक्स में 1300 से अधिक अंकों का उछाल आया।