यूएचएसी मानद डॉक्टरेट उपाधि अलंकरण समारोह
नई दिल्ली/नागपुर. बीते सोमवार को राजधानी के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित एक भव्य समारोह में, यूनिवर्सल ऑनरेरी अवार्ड काउंसिल द्वारा देश भर से लगभग एक दर्जन लोगों को मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई.
ये वे लोग थे, जो लंबे समय से समाज सेवा, शिक्षा, चिकित्सा आदि के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम कर रहे हैं. इस समारोह में उनके योगदान को सराहते हुए उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया. अनेक सम्मानित प्रतिभागियों ने इस बात पर खुशी जाहिर की कि अब वे भी अपने नाम के साथ डॉक्टर लिख सकेंगे. कुछ का कहना था कि यह उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा है, क्योंकि वे वर्षों से डॉक्टर बनना चाहते थे, लेकिन परिस्थितियों और कामकाजी व्यस्तताओं के चलते उनके लिए यह संभव नहीं हो पाया था. इसके लिए उन्होंने आयोजकों की दिल खोलकर प्रशंसा की और उनका आभार प्रकट किया कि उन्होंने उनकी यह इच्छा पूरी की.
कार्यक्रम की अध्यक्षता एस.कुमार व अतिथियों का स्वागत शिखा सिंह द्वारा किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में एक स्वयंसेवी संस्था महिला शक्ति की टीम को आमंत्रित किया गया था. इस संस्था की ओर से दिनेश बत्रा, श्रीमती आरती बत्रा, सुश्री टिया कपूर ने कार्यक्रम में भागीदारी की और महिलाओं, बच्चों, वृद्धजनों व किन्नर समाज के लिए संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस अवसर पर महिला शक्ति ने किन्नर समाज के प्रतिनिधि के रूप में सुश्री इशा को मंच पर आमंत्रित किया और उन्होंने अपने अनुभव दर्शकों के साथ साझाा किए.
उपराजधानी के संदीप अग्रवाल को ऑनरेरी मानद डॉक्टरेट उपाधि
नागपुर. यूएचएसी द्वारा नागपुर से इस मानद डॉक्टरेट के लिए प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता व राष्ट्रीय मानव विकास संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संदीप अग्रवाल का चयन किया गया.
नागपुर लौटने के बाद खबर नेक्स्ट से एक विशेष मुलाकात में उन्होंने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि इसका श्रेय वह अपने सभी मित्रों और शुभचिंतकों के प्यार, आशीर्वाद और सदिच्छाओं को देते हैं, जिनकी वजह से, उनके सामाजिक और जनहित कार्यों के लिए यूनिवर्सल ऑनरेरी अवार्ड काउंसिल द्वारा यह सम्मान प्रदान किया गया. इसके लिए उन्होंने सभी शुभचिंतकों तथा यूएचएसी का आभार व्यक्त किया.