छह जिलों में तीन दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी
भोपाल । अगले 24 घंटों में पूर्वी मध्यप्रदेश में कई जगहों पर भारी वर्षा हो सकती है। अगले तीन दिनों तक प्रदेश के छह जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। बंगाल की खाड़ी में बना अवदाब गहरे अवदाब में बदल गया है। यह ओडिशा से उत्तरी छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ रहा है। इसके आगे बढ़ने के साथ पूर्वी मध्यप्रदेश में वर्षा का सिलसिला शुरू हो गया है। अगले 24 घंटों में प्रदेश के पूर्वी और उत्तरी हिस्सों में कई जगहों पर वर्षा होने के आसार हैं। इस दौरान कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है। मौसम विभाग ने भोपाल, श्योपुर, भिंड, विदिशा, रायसेन, नरसिंहपुर, शिवपुरी, सीधी, पन्ना, खंडवा, खरगोन, झाबुआ, इंदौर, अशोकनगर, राजगढ़, ग्वालियर, मुरैना, जबलपुर, कटनी, नर्मदापुरम, रीवा, छिंदवाड़ा, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, सतना, डिंडौरी, बुरहानपुर और बैतूल में भी गरज-चमक के साथ मद्धम से तेज वर्षा होने की आशंका व्यक्त की है। मौसम विभाग ने मंगलवार को छह जिलों- दमोह, सागर, बालाघाट, मंडला, सिवनी और अलीराजपुर में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। वहीं, सोमवार को दिन में रतलाम में 34, उज्जैन में 22, गुना में 12, जबलपुर में नौ और मलाजखंड व बालाघाट में छह मिमी वर्षा दर्ज की गई। अब इसका असर पूर्वी मप्र में भी दिखने लगा है। मंगलवार को पूर्वी मप्र न केवल भारी वर्षा की आशंका है, बल्कि प्रदेश के शेष हिस्सों में भी वर्षा शुरू हो जाएगी। वर्षा का यह क्रम अगले तीन दिनों तक चलने के आसार हैं। इस दौरान ग्वालियर, चंबल, शहडोल, रीवा, सागर और जबलपुर में वर्षा का सिलसिला शुरू होगा। कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है। प्रदेश के शेष इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी।